अडानी ग्रुप के शेयरों की धूम मची हुई है. जिसकी वजह से अडानी ग्रुप का एम कैप तो बढ़ ही रहा है. अडानी की दौलत में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 27 फरवरी के बाद से अडानी की दौलत में हर सेकंड औसतन 1.60 लाख रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
खास बात तो ये है कि 27 फरवरी को अडानी की दौलत 37.7 बिलियन डॉलर थी. जिसमें 47 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. इसका मतलब है कि अडानी की दौलत में 27 फरवरी के बाद से रोज औसतन 1.60 लाख रुपए का इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कैसे?
जब 37.7 बिलियन डॉलर रह गई थी दौलत
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर ऐसे गिर रहे थे, जैसे किसी इमारत को गिराने के लिए बारूद लगाया हो और बिल्डिंग भराभरा कर गिर रही हो. फरवरी के पूरे महीने यही सिलसिला जारी रहा. एक वक्त ऐसा आया कि अडानी ग्रुप के शेयर रिकॉर्ड लो पर आ गए. उसी दौरान अडानी की दौलत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली.
दुनिया के टॉप 5 अरबपतियों में शुमार रहे गौतम अडानी 27 फरवरी तक टॉप 30 से भी बाहर हो गए. कुल दौलत 37.7 अरब डॉलर पर आ गई. अब आप समझ सकते हैं कि 100 अरब डॉलर से ज्यादा के नेटवर्थ वाला आदमी एक दम से 40 अरब डॉलर से भी नीचे आ गया.
– एजेंसी