अडानी ग्रुप ने अडानी एंटरप्राइजेज की तीसरी तिमाही का रिजल्‍ट जारी किया

Business

बाजार में मौजूदा अस्थिरता अस्थाई

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, ‘बाजार की मौजूदा अस्थिरता अस्थाई है। लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन के एक विजन के साथ एक क्लासिकल इंक्यूबेटर के रूप में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड कर्ज को कम करने और विकास के मौकों पर आगे बढऩे के दोहरे उद्देश्यों पर काम करती रहेगी।’

माइनिंग बिजनस सेल्स तीन गुना

इंटीग्रेटेड रिसोर्स मैनेजमेंट बिजनस ने रेवेन्यू में साल-दर-साल 38 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। इससे यह 17,595 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि माइनिंग बिजनस सेल्स करीब तीन गुना बढ़कर 2.044 करोड़ रुपये रही।

एयरपोर्ट बिजनस रेवेन्यू भी दोगुना

न्यू एनर्जी इकोसिस्टम बिजनस रेवेन्यू दोगुना से अधिक होकर 1427.40 करोड़ रुपये रहा। एयरपोर्ट बिजनस का रेवेन्यू भी दोगुना होकर 1733 करोड़ रुपये रहा।

Compiled: up18 News