अडानी समूह स्विट्जरलैंड के होल्सिम समूह की दो भारतीय कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में 26-26 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 31,000 करोड़ रुपये की खुली पेशकश लेकर आया है।
अडानी समूह ने मई में होल्सिम के भारतीय कारोबार का 10.5 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस खुली पेशकश की पिछले हफ्ते मंजूरी दी थी। अगर इस पेशकश को पूरा अभिदान मिल जाता है तो यह 31,000 करोड़ रुपये से अधिक की हो सकती है।
अडानी समूह से जुड़ी इकाई मॉरीशस स्थित एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट की तरफ से रखी जाने वाली खुली पेशकश के लिए अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी ने अलग-अलग नियामक जानकारी में अपने पेशकश पत्र दिए थे।
खुली पेशकश 26 अगस्त से शुरू हुई है और इसका समापन 9 सितंबर को होगा।
समूह ने एंडेवर ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट के जरिए मई में अंबुजा सीमेंट्स के लिए 385 रुपये प्रति शेयर और एसीसी लिमिटेड के लिए 2,300 रुपये प्रति शेयर की खुली पेशकश की थी।
अंबुजा सीमेंट्स के लिए समूह ने 51.63 करोड़ इक्विटी शेयर या विस्तारित शेयर पूंजी की 26 फीसदी हिस्सेदारी के 19,879.57 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के लिए सार्वजनिक शेयर धारकों को खुली पेशकश दी है। वहीं एसीसी लिमिटेड के लिए 4.89 करोड़ शेयर या 26 फीसदी हिस्सेदारी के 11,259.97 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की खुली पेशकश दी गई है।
-एजेंसी