मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी खूबसूरत और स्टाइलिश लुक्स से सभी का ध्यान खींचा और अपनी मौजूदगी से फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन शोहरत के साथ विवाद भी अक्सर कदम से कदम मिलाकर चलते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह होटल की सीढ़ियों पर पोज देती दिखी। इस वीडियो को लेकर एक इन्फ्लुएंसर ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने फोटोशूट के लिए रास्ता रोक दिया था, जिससे अन्य लोगों को असुविधा हुई। इन आरोपों के बीच अब उर्वशी का बयान सामने आया है, उन्होंने पूरी सच्चाई सामने रखते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ”मेरे सभी ग्लोबल फैंस, कान्स फेस्टिवल कम्युनिटी और सच्चाई का साथ देने वालों को मेरा नमस्कार। मैं पूरे आत्मविश्वास और मजबूती के साथ उस झूठ का विरोध करती हूं जो ‘डाइट सब्या’ नाम के एक गुमनाम पेज ने फैलाया है। उन्होंने यह गलत दावा किया है कि मैंने कान्स में सीढ़ियों को ब्लॉक किया। जबकि सच्चाई यह है कि मेरी टीम ने वहां फोटोशूट के लिए पूरी इजाजत ली थी।”
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ”हमने कान्स फिल्म फेस्टिवल के हर नियम का सम्मान किया है। मैं इस फेस्टिवल की दिल से इज्जत करती हूं, और हमने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। ‘डाइट सब्या’, जो कि ‘डाइट प्रादा’ की एक सस्ती नकल है, उसमें जरा भी ओरिजिनलिटी नहीं है। वो बस दूसरों को नीचा दिखाकर और जहर भरी बातें फैलाकर चर्चा में बना रहता है, खासकर उन लोगों के खिलाफ जो मेहनत से अपनी पहचान बनाते हैं और दुनिया में भारत का नाम रोशन करते हैं, जैसे कि मैं।”
अपने पोस्ट में उर्वशी ने आगे लिखा, ”मैंने इस बेकार और ध्यान खींचने वाली चीज को ब्लॉक और रिपोर्ट कर दिया है। मैं सभी से कहती हूं कि इनके झूठे आरोपों को नजरअंदाज करें। मेरी पहचान, मेरी मेहनत और लगन से बनी है। ‘डाइट सब्या’ जैसे लोग और उनके छोटे सोच वाले झूठ मेरी चमक को कभी फीका नहीं कर सकते। मैं हमेशा मजबूत रहूंगी और लोगों को प्रेरित करती रहूंगी।”