नुक्कड़ और सर्कस जैसे टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का मुंबई में निधन हो गया है.
समीर खाखर को उनके किरदार ‘खोपड़ी’ के लिए काफ़ी प्रसिद्धि मिली. उनकी उम्र 71 वर्ष थी और वे पिछले कुछ दिनों से कई बीमारियों का सामना कर रहे थे.
उनके छोटे भाई गनेश खाखर ने निधन की पुष्टि करते हुए बताया है कि ‘उन्हें कल सुबह सांस लेने में तकलीफ़ हुई.
डॉक्टर के कहने पर हमने उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया. उनके कई अंग फेल होने के कारण आज सुबह 4.30 बजे उनका निधन हो गया.’
Compiled: up18 News