अनुपम खेर एक बार फिर से अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर ‘बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी’ में शामिल होने पहुंचे। एक्टर ने इस मौके का एक शानदार वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में वह हजारों की संख्या में वहां मौजूद दर्शकों से बातें करते दिख रहे हैं। इस मौके पर अनुपम खेर ने जहां भारत माता के लिए नारे लगाए, वहां माइक उठाकर गाते हुए माहौल को पूरा देशभक्ति वाले रंग से और भी रंगीन कर दिया।
अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए काफी बड़ा सा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है- ‘मेरे प्यारे भारतवासियो! प्रभु की कृपा से अब तक के बिताये जीवन में ऐसे बहुत से मौके आए हैं जब मैंने गर्व महसूस किया है। कभी अपनी और कभी देश की उपलब्धियों पर, लेकिन जो भावना अटारी वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रीट्रीट सेरिमनी के दौरान आती है उसे शब्दों में बयान करना बहुत कठिन है। जब हज़ारों भारतीय एक साथ तिरंगे को देख कर भारत माता की जय का नारा लगाते हैं तो शरीर का हर रोआं देशभक्ति के भाव से जाग उठता है। थैंक यू डीआईडी संजय गौर और आपकी बीएसएफ पंजाब की पूरी टीम, उस प्यार और अपनेपन का एहसास देने के लिए। इस ऐतिहासिक समारोह में मौजूद होना ही सम्मान और सौभाग्य की बात थी। जय हिन्द।’
अनुपम खेर ने गाया देशभक्ति से लबरेज ये गाना
अनुपम खेर इस मौके पर बीएसएफ जवान के साथ दर्शकों के सामने नजर आए। उन्होंने सबसे पहले भारत माता की जय के नारे लगाए और इसी के साथ उन्होंने राष्ट्रभक्ति से सराबोर ‘दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए’ गाना भी गाया। उनके साथ वहां मौजूद पूरी भीड़ गाती नजर आई। वीडियो में वहां मौजूद लोग इस मोमेंट को खूब इंजॉय करते दिख रहे हैं। हालांकि ऐसा नहीं कि अनुपम यहां पहली बार पहुंचे थे।
‘मेरे शरीर का हर रोम और लहू के हर कतरे में हिंदुस्तान गूंज उठा है’
इससे पहले भी अनुपम खेर अटारी बॉर्डर पर नजर आ चुके हैं। पिछले साल नवंबर में भी अनुपम खेर ने सेरिमनी का हिस्सा रहे थे। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा था, ‘आज अमृतसर के पास, अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रीट्रीट सेरिमनी में शामिल होने का अवसर मिला। मेरे शरीर का हर रोम और लहू के हर कतरे में हिंदुस्तान गूंज उठा है। पूरे वातावरण की ऊर्जा समस्त देश में महसूस की जा सकती है। हर भारतीय को जीवन में एक बार यहां अवश्य आना चाहिए! जय हिंद!’
Compiled: up 18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.