आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले: कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं को है वंदे मातरम और भगवा से भी नफरत

Politics

कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता है जो हिन्दू नाम से नफरत करते हैं और पार्टी को वामपंथ के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इन नेताओं को ‘वंदे मातरम’ और ‘भगवा’ से भी नफरत है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल नहीं किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कांग्रेस पर भड़ास निकाली और कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं को हिन्दू नाम से नफरत है, कांग्रेस के कुछ नेता को भगवा से नफरत है, उन्हें वंदे मातरम से भी नफरत है.

कांग्रेस पार्टी को कुछ नेता पार्टी को वामपंथ के रास्ते पर ले जाना चाहते है. कांग्रेस के कुछ नेता टुकडे-टुकडे गैंग के लोगों को पसंद करते है.

कांग्रेस ने इस साल के अंत तक पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए नई वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी की है, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कुल 39 सदस्यों को शामिल किया गया है. इनमें कई सीनियर नेताओं के नाम है तो वहीं सचिन पायलट और शशि थरूर जैसे नेताओं के नाम भी शामिल हैं जिनके कांग्रेस से नाराज होने की खबरें आती रही हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते हैं, बावजूद इसके उन्हें सीडब्ल्यूसी में शामिल नहीं किया गया.

इन नेताओं को दी बधाई

आचार्य प्रमोद कृष्णम भले ही खुद को वर्किंग कमेटी में शामिल न किए जाने से नाराज हों, लेकिन उन्होंने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, कुमारी शैलजा, राजीव शुक्ला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और शशि थरूर जैसे नेताओं को CWC में शामिल किए जाने की बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि ये पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का सबूत है.

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.