आगरा-जगनेर रोड पर हादसा, टैंकर की चपेट में आकर सब्जी विक्रेता की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

स्थानीय समाचार

आगरा। जगनेर रोड स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली सब्जी मंडी में सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में सब्जी विक्रेता की आयशर ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने आगरा जगनेर रोड पर कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगा दिया। इसके चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 2 घंटे तक जाम लग रहा।

मलपुरा पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर जाम खुलवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, थाना मलपुरा क्षेत्र के धनौली गांव के सूर्य नगर अजीज पुर निवासी 32 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र भगवान सिंह सब्जी खरीदने के लिए सोमवार की सुबह लगभग 7:00 बजे दूध लेने धनौली सब्जी मंडी पहुंचे। बताया जाता है तभी खेरिया मोड़ की ओर से आती हुई एक आईसर कैंटर ने सतीश को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सतीश की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने आगरा-जगनेर रोड पर जाम लगा दिया। लगभग 2 घंटे बाद मलपुरा पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया। सतीश के भतीजे तरून ने बताया है कि सतीश ठेला पर सब्जी बेचकर परिवार का गुजारा कर रहे थे। सतीश की पांच छोटी-छोटी बेटियों हैं। जिसके चलते परिवार पर अब दुखों का पहाड़ टूट गया है।

थाना मलपुरा प्रभारी पवन कुमार सैनी ने बताया है कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.