जिस अध्‍यादेश के मुद्दे पर AAP और कांग्रेस में तनातनी, उसी की पैरवी में खड़े हैं अभिषेक मनु सिंघवी

Politics

24 फरवरी 1959 को जन्मे सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में अपने तर्क देते हुए लगातार केंद्र के अध्यादेश पर रोक लगाने की मांग की। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की अदालत में अध्यादेश के खिलाफ तर्क रखते हुए सिंघवी ने कहा कि ये सुप्रीम के 11 मई को दिए गए 5 जजों के फैसले का उल्लंघन है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि वह इस पर स्टे नहीं लगाएंगे और इस पर विस्तार से सुनवाई करेंगे। बेंच ने इस बारे में दो सप्ताह के भीतर केंद्र से विस्तार से जवाब मांगा है।

सिंघवी ने साथ ही मांग की कि सुप्रीम कोर्ट ऑक्सफोर्ड और हॉर्वर्ड से पढ़े 437 विशेषज्ञ जिनको आप सरकार ने अलग-अलग विभागों में नियुक्त किया है, उन्हें फिर से नियुक्ति का आदेश दे। गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने इन सभी विशेषज्ञों की नियुक्ति को रद्द कर दिया था।

AAP को सिंघवी पर इतना भरोसा क्यों?

सिंघवी इस वक्त राज्यसभा सदस्य हैं। वरिष्ठ वकील सिंघवी देश के मशहूर वकीलों में शुमार होते हैं। उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई की है। 1997-98 में वह देश के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल रह चुके हैं। सिंघवी इससे पहले भी कई मामलों में आप की तरफ से पैरवी कर चुके हैं।

Compiled: up18 News