कोयला घोटाला मामले में अभिषेक बनर्जी और रुजिरा बनर्जी तलब

Politics

प्रवर्तन निदेशालय ED ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को कथित कोयला घोटाला मामले से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने ईडी के अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को मामले के जांच अधिकारी के समक्ष अगले हफ़्ते पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

प्रवर्तन निदेशालय के समन को खारिज किए जाने के लिए अभिषेक बनर्जी और रुजिरा बनर्जी ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी जिसे अदालत ने 11 मार्च को खारिज कर दिया था.

इससे पहले ईडी बनर्जी दंपति को पिछले साल 10 सितंबर को समन किया था.

बनर्जी दंपति ने दिल्ली हाई कोर्ट में इस समन को ये कहते हुए चुनौती दी थी कि वे पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं तो उन्हें दिल्ली में समन नहीं किया जाना चाहिए. पिछले साल ही अभिषेक बनर्जी से ईडी के ऑफ़िस में सितंबर में दिल्ली में पूछताछ की गई थी.

-एजेंसियां