प्रतिभाशाली अभिनेता सत्येंद्र सिंह को लेकर AB ग्रुप और ARJ फिल्म्स ने आने वाले दिनों में 11 फिल्मों के निर्माण का फैसला किया है। ये फिल्में हिंदी और भोजपुरी दोनों होंगी। इसको लेकर मुंबई में दोनों के बीच अग्रीमेंट हो चुका है। इन सभी 11 फिल्मों का निर्माण आने वाले 2 सालों में होगा। इन फिल्मों में सत्येंद्र सिंह के साथ अलीशा अली खान नज़र आएंगी। फ़िल्म का मुहूर्त 17 जनवरी को मुंबई में होगा।
इसको लेकर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि AB ग्रुप और ARJ फिल्म्स एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। हम सभी इसको लेकर एक्साइटेड हैं। AB ग्रुप के ऑनर डॉ अभय बंसल जी और ARJ फिल्म्स के ऑनर को धन्यवाद कि आप लोग साथ मिलकर एक बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आये हैं और हमें इस में मौका दिया है।
उम्मीद है कि 2 सालों में बनने वाली इन सभी फिल्मों को दर्शको का प्यार मिलेगा। हम इसकी तैयारी भी अभी से शुरू कर रहे हैं। सभी फ़िल्म एक से बढ़कर एक होंगे और इनका निर्माण भी भव्य पैमाने पर किया जाएगा।
-up18 News