AAP के MLA अमानतुल्लाह खान ने बताया, ED ने मुझे अरेस्‍ट नहीं किया

Regional

क्या है मामला, जिस पर हुई घंटों पूछताछ

रेड डालने के बाद ईडी ने कोर्ट में दावा किया था कि ‘आप’ विधायक ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध और मनमाने तरीके से भर्ती की, उनके जरिए कथित तौर पर अवैध धन कमाया और फिर अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने में उस रकम का इस्तेमाल किया। दिल्ली हाई कोर्ट ने भी इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए दायर की गई अमानतुल्लाह की याचिका को खारिज करते हुए माना था कि पीएमएलए के सेक्शन 45 के तहत जमानत पर प्रतिबंध लागू होता है और पहली नजर में आरोपी मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में शामिल पाया गया है। हाई कोर्ट ने इस बात पर भी गौर किया था कि ईडी द्वारा 6 बार समन देने के बावजूद अमानत जांच में शामिल नहीं हुए और जांच के संबंध में मंगाए गए दस्तावेज भी उन्होंने जांच एजेंसी के सामने नहीं रखे थे।

आप नेताओं ने बीजेपी पर साधा निशाना

देर शाम आम आदमी पार्टी की तरफ से बताया गया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और आतिशी समेत अन्य सीनियर लीडर अमानतुल्लाह खान के परिवार से मिलने उनके घर जा रहे हैं। संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना भी साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि मोदी सरकार पूरी तरह ऑपरेशन लोटस में जुट गई है।

मंत्रियों और विधायकों पर फर्जी मामले बनाकर उनको गिरफ्तार किया जा रहा है। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ भी बेबुनियाद मामला बनाकर ईडी द्वारा उनको गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही इस तानाशाही का अंत होगा। मैं उनके परिवार से मिलने जा रहा हूं।

आतिशी ने भी लिखा कि बीजेपी वालों, तुम चाहे आम आदमी पार्टी के हर नेता, हर कार्यकर्ता को जेल में डाल दो, दिल्ली के लोग फिर भी आम आदमी पार्टी को ही वोट देंगे। तुम चाहे कितना भी डरा लो, हम झुकने और डरने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारी तानाशाही के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.