आगरा: गंगा दशहरा के अवसर पर अपने परिजनों और दोस्तों के साथ घाट पर स्नान करने पहुंचे एक युवक यमुना नदी में डूब गया। परिजनों के शोर मचाने पर वहां आसपास मौजूद लोगों और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है।
चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
घटना थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी के गांव पई घाट की है। मृतक के पड़ोसी छोटू यादव ने बताया कि नदी में डूबे युवक का नाम गौरव (25 वर्ष) है जो कि एक स्कूल का संचालक है। आज गंगा दशहरा के दिन वह अपने परिजनों के साथ पई घाट पर स्नान करने गया था। गहरे पानी में उतर जाने की वजह से वह डूबने लगा। शोर शराबा सुनकर उन्होंने भी दौड़ लगाई। स्थानीय गोताखोरों और रस्सी की मदद से गौरव को बाहर निकाला गया और उसे उपचार के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जवान बेटे की मौत पर उनके परिजन अस्पताल में ही बुरी तरह रोने बिलखने लगे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कासगंज में भी हादसा
कासगंज जिले में गंगा दशहरा पर सहावर तहसील क्षेत्र के शहवाजपुर गंगा घाट पर हादसा हुआ। नदी में स्नान करते हुए तीन श्रद्धालु डूब गए। इनमें से दो की मौत हो गई। इनमें से 18 साल के सौरभ, 16 साल के निखिल के शव गोताखोरों ने तलाश लिए, जबकि एक अन्य 15 साल के ममतेश की तलाश की जा रही है। उनकी मौत से परिवार में कोहराम है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.