कश्मीर के शोपियां में एक आंतकी ढेर, मुठभेड़ अभी जारी

Regional

जानकारी के अनुसार पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक विश्वस्त सूचना के आधार पर दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिला के हेफश्रीमल इलाके में आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक जगह में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकियों के खिलाफ फायरिंग शुरू कर दी।

इसी दौरान आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी भी दी गई लेकिन आतंकियों ने इस अनसुना कर फायरिंग जारी रखी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की चारों ओर से घेराबंदी करते हुए अभी तक एक आतंकी को ढेर कर दिया है जबकि अभी भी दो के करीब आतंकी फंसे हैं।

कश्मीर जोन पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर इस मुठभेड़ की जानकारी साझा करते हुए ट्वीट किया कि शोपियां के हेफश्रीमल इलाके में मुठभेड़ जारी है। अभी तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकियों को ढेर कर दिया है। जल्द ही शेष आतंकियों का भी खात्मा कर दिया जाएगा। शोपियां में जारी इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हो गया है। उनकी पहचान धान सिंह के रूप में हुई है। उन्हें इलाज के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

-एजेंसी