अमेरिका के मैनहट्टन में एक व्यक्ति ने उस कोर्ट के बाहर ख़ुद को आग लगा ली, जहां पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘हश मनी’ मामले की सुनवाई हो रही है.
अपने ऊपर तरल पदार्थ छिड़कने के बाद व्यक्ति ने कोर्ट के बाहर मीडिया के सामने हवा में पर्चे उछाले. व्यक्ति ने ऐसा क्यों किया? इसका फिलहाल पता नहीं लग पाया है.
जूरी सिलेक्शन में हिस्सा लेने के लिए ट्रंप अपनी सिक्योरिटी के साथ इमारत के अंदर थे, लेकिन जब ये घटना घटी, उस वक्त तक वे वहां से चले गए थे.
आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि इस घटना से अदालत की सुरक्षा का उल्लंघन नहीं हुआ है. वैकल्पिक जूरी सिलेक्शन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोपहर बाद फिर से मामला कोर्ट में शुरू हो गया.
मामले में शुरुआती बयानों को दर्ज करने की कार्रवाई सोमवार से शुरू होने की उम्मीद है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जांचकर्ताओं ने कहा कि स्थानीय समयानुसार करीब दोपहर डेढ़ बजे एक इमरजेंसी कॉल की गई थी, जिसमें बताया गया था कि एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली है.
जांचकर्ताओं ने व्यक्ति की पहचान मैक्सवेल एज़ारेलो के रूप में की है, जो पिछले हफ्ते फ्लोरिडा में अपने घर से न्यूयॉर्क आया था.
व्यक्ति का न्यूयॉर्क में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. साथ ही फ्लोरिडा में व्यक्ति का परिवार इस बात से भी अनजान था कि वह न्यूयॉर्क जा रहा है.
न्यूयॉर्क पुलिस प्रमुख जेफरी मैड्रे ने बताया कि आग लगाने से पहले व्यक्ति को पार्क में इधर-उधर घूमते हुए देखा गया था.
जेफरी मैड्रे ने बताया कि व्यक्ति ने मीडिया के सामने जो पर्चे फेंके, वो प्रोपेगेंडा आधारित थे और वे कॉन्सपिरेसी थ्योरी से जुड़े हुए थे.
उनके मुताबिक ज्वलनशील पदार्थ, अल्कोहल आधारित कोई साफ करने वाला केमिकल जैसा लगता है, जिसकी मदद से व्यक्ति ने खुद को आग लगाई है.
ट्रंप के मुकदमे के कारण कोर्ट के बाहर बड़े पैमाने पर पुलिस की मौजूदगी थी और ऐसे में जैसे ही पुलिस ने व्यक्ति को आग लगाते हुए देखा तो वे तुरंत उसकी तरफ दौड़े.
व्यक्ति को स्ट्रेचर पर ले जाया गया और उसका शरीर बुरी तरह से जल गया था. पुलिस ने कहा कि उसे गंभीर हालात में अस्पताल के बर्न सेंटर ले जाया गया.
न्यूयॉर्क पुलिस प्रमुख जेफरी मैड्रे ने बताया कि आग लगाने से पहले व्यक्ति को पार्क में इधर-उधर घूमते हुए देखा गया था.
जेफरी मैड्रे ने बताया कि व्यक्ति ने मीडिया के सामने जो पर्चे फेंके, वो प्रोपेगेंडा आधारित थे और वे कॉन्सपिरेसी थ्योरी से जुड़े हुए थे.
उनके मुताबिक ज्वलनशील पदार्थ, अल्कोहल आधारित कोई साफ करने वाला केमिकल जैसा लगता है, जिसकी मदद से व्यक्ति ने खुद को आग लगाई है.
ट्रंप के मुकदमे के कारण कोर्ट के बाहर बड़े पैमाने पर पुलिस की मौजूदगी थी और ऐसे में जैसे ही पुलिस ने व्यक्ति को आग लगाते हुए देखा तो वे तुरंत उसकी तरफ दौड़े.
व्यक्ति को स्ट्रेचर पर ले जाया गया और उसका शरीर बुरी तरह से जल गया था. पुलिस ने कहा कि उसे गंभीर हालात में अस्पताल के बर्न सेंटर ले जाया गया.
चश्मदीदों ने क्या बताया?
जूली बर्मन नाम की एक चश्मदीद ने पत्रकारों को बताया कि सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि कुछ समझ ही नहीं आया. मुझे यह समझने में 20 सेकेंड लग गए कि यहां क्या हो रहा है.
एक अन्य चश्मदीद ने बीबीसी को बताया कि यह कुछ ऐसे दृश्य थे जिसे वे कभी नहीं देखना चाहते थे.
जांचकर्ताओं को बाद में मौके से उन पैम्फलेट्स को इकट्ठा करते हुए देखा गया, जो व्यक्ति ने खुद को आग लगाने से पहले फेंके थे.
वे अभी भी कुछ चश्मदीदों से पूछताछ कर रहे हैं. चश्मदीदों का कहना है कि व्यक्ति ने खुद को आग लगाने से पहले कुछ नहीं कहा था.
आग बुझाने में मदद करते वक्त न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के तीन और अदालत का एक अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि अब अदालत के बाहर वे सुरक्षा का फिर से आंकलन करेंगे.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.