वैदिक रीति रिवाज और मंत्रोच्चार के साथ बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट, बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद

Religion/ Spirituality/ Culture

श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार 8 मई को सुबह खुल गए। सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर पूरे रीति रिवाज और मंत्रोच्चार के बीच कपाट खुल गए।

कपाट खुलने से पहले आदि शंकराचार्य की गद्दी और भगवान विष्णु के वाहन गरुड़जी की मूर्ति तेल कलश (गाडूघड़ा) यात्रा के साथ बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पंहुचा दी गई थी।

कपाट खुलने के साथ वहां बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं में हर्ष का माहौल छा गया। ढोल नगाड़े की धुन पर गाना-बाजा शुरू हो गया। आर्मी की धुनों के साथ ही वैदिक रीति से कपाट खोले गए।

-एजेंसियां