आगरा। सिकंदरा स्थित गुरुद्वारा परिसर के बैंक में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सुबह तड़के जब इसकी जानकारी हुई तो गुरुद्वारों पर मौजूद सेवादारों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा कैश आग की चपेट में आ सकता था।
NH – 2 स्थित गुरुद्वारा परिसर के अंदर पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा है। बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे बैंक परिसर के अंदर काउंटर के पास आग लग गई। आग की जानकारी होने पर गुरुद्वारा प्रमुख बाबा प्रीतम सिंह के सेवादारों द्वारा पानी डालना शुरू किया गया। थोड़ी ही देर में सेवादारों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इससे बैंक के अंदर मौजूद कई फाइलें जल गईं। बैंक के अधिकारी आग से हुए नुकसान के आंकलन में जुटे हुए हैं।