G-20 समिट के लिए खूबसूरत स्मारक आगरा किला भी हुआ सज धज कर तैयार, तस्वीरों में देखें सुंदरता

Regional

आगरा में होने जा रहे G-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए मेहमानों का आना शुरू हो गया है। एक तरफ जहां G-20 डेलिगेशन में आए मेहमानों का स्वागत सत्कार किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उनके स्वागत में आगरा शहर भी सज धज कर तैयार हो चुका है। G-20 का डेलिगेशन आगरा में ताजमहल के अलावा आगरा किला स्मारक का भी दीदार करेगा। जिसके लिए आगरा किला को भी सजाया गया है।

इन तस्वीरों में आप देख रहे हैं कि कितने बेहतरीन तरीके से आगरा किला के प्रवेश द्वार से लेकर अंदर तक खूबसूरत लाइटिंग की गई है।

दूसरी तस्वीर में रात में आगरा किला स्मारक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। किले के अंदर और रंग-बिरंगी लाइटे भी की गई है। देखने से ऐसा लगता है जैसे यहां पर अभी भी कोई शाही परिवार रहता है।

वहीं तीसरी तस्वीर में आगरा किला की ऊंचाई से शहर की तस्वीर भी सुंदर दिखाई दे रही है। सामने की सड़क एकदम चकाचक नजर आ रही है।

चौथी तस्वीर में आप किले के अंदर का नजारा देख सकते हैं कि चारों तरफ बेहद खूबसूरत लाइटिंग की गई है और G-20 डेलिगेशन को प्रोजेक्शन मैप के तहत आकर्षक कार्यक्रम दिखाने की तैयारी भी की जा रही है।

साभार- सभी फोटोज हमारे साथी पत्रकार के द्वारा ली गयी है हम उनका आभार व्यक्त करते है ।

-up18news