आगरा: दिव्यांगों के प्रोत्साहन हेतु शिविर का हुआ आयोजन, उपकरण वितरित किए

विविध

खेरागढ /आगरा। खेरागढ़ में दिव्यांगों के प्रोत्साहन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। खेरागढ़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर पर दिव्यांगजनों के प्रोत्साहन हेतु एक शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने की।

कार्यक्रम में तकरीबन दो सौ लाभार्थियों को ट्राय साईकल, व्हीलचेयर एवं अन्य उपकरण वितरित किए गए। उपकरण पा कर दिव्यांगों के चेहरे खिले।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीडीओ खेरागढ़ मुकेश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी खेरागढ़ कृष्ण गोपाल तिवारी, भाजपा के पूर्व मण्डल अध्य्क्ष, सदस्य जेडआरयूसीसी महेश गर्ग, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष सिकरवार, सहायक विकास अधिकारी विनोद शर्मा, जिला समन्वयक कुलदीप तिवारी, शिक्षा विभाग के समस्त ए आर पी, समस्त शिक्षक संकुल, सुशील शर्मा (यूटा ब्लॉक अध्यक्ष), सुनील शर्मा, नवल किशोर शर्मा की भी मौजूदगी रही।

बता दें कि फ़िल्म अभिनेता सुपर स्टार, बिग बी अमिताभ बच्चन के मशहूर टीवी सीरियल कौन बनेगा करोड़पति फेम अज़ीम शख्शियत हिमानी बुंदेला की सहयोगी सोमती सिंह, शिल्पी सिंह कार्यक्रम में शामिल हुईं। वहीं कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर (शिक्षक) छत्तर सिंह व दीपेश कुमार का बड़ा योगदान रहा।

संवाददाता- सलीम शेरवानी