प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (10 अक्टूबर, 2022) को गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव को याद किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ अपनेपन का भाव था। उनकी सलाह और आशीर्वाद मेरे लिए अमानत की तरह है। इस दौरान पीएम मोदी ने एक पुराना किस्सा याद करते हुए कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री पद के लिए मुलायम यादव ने मुझे आशीर्वाद दिया था और 2019 में भी उन्होंने फिर से मेरे प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई थी।
उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह का आशीर्वाद और सलाह के कुछ शब्द आज भी अमानत हैं। उन्होंने बताया, “जब भाजपा ने 2014 चुनाव के लिए मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए आशीर्वाद दिया तब मैंने विपक्ष में जो लोग थे जिनसे मेरा परिचय था, जो वरिष्ठ राजनेता थे, उनसे आशीर्वाद देने का एक उपक्रम किया था। मुझे याद है उस दिन मुलायम सिंह जी का वो आशीर्वाद, कुछ सलाह के वो शब्द, आज भी मेरी अमानत हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, “2013 में उन्होंने मुझे जो आशीर्वाद दिया था उसमें कभी भी उतार-चढ़ाव नहीं आने दिया। वह राजनीतिक बातों के बीच भी जब 2019 में संसद का आखिरी सत्र था पिछले लोकसभा का, तब संसद के अंदर मुलायम सिंह जी जैसे वरिष्ठ नेता ने खड़े होकर जो बात बताई थी, वो किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता के जीवन में बहुत बड़ा आशीर्वाद होता है।”
पीएम मोदी ने वह किस्सा याद करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने राजनीतिक आटा-पाटा के खेल के बिना कहा था कि मोदी जी सबको साथ लेकर चलते हैं इसलिए मुझे पक्का विश्वास है कि वह फिर से 2019 में प्रधानमंत्री बनेंगे।
-एजेंसी