दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए तीन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि उमेश यादव, श्रेयस अय्यर और शहबाज़ अहमद को इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
इससे पहले टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव हुए थे जिसमें हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया था. दीप हुड्डा के पीठ में चोट लगी है और मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमण से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं.
इन तीन खिलाड़ियों की जगह जिन्हें लिया गया है उनमें तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव, श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर शहबाज़ अहमद शामिल हैं.
बीसीसीआई के मुताबिक उमेश यादव को शमी की जगह और श्रेयस अय्यर को हुडा की जगह टीम में रखा गया है.
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शहबाज़ अहमद.
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच हो रही तीन टी20 मैच की ये सिरीज़ आज से शुरू हो रही है जो चार अक्टूबर तक चलेगी. इसके बाद दक्षिण अफ़्रीका के साथ तीन वनडे मैच की सिरीज़ शुरू होगी
-agency
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.