जीत भले ही पाक को मिली, लेकिन अफगानिस्‍तान ने उसे खूब छकाया

SPORTS

पाकिस्तान की टीम 130 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19वें ओवर तक नौ विकेट गंवा चुकी थी और उसके खाते में थे 119 रन। स्ट्राइक पर 19 साल के नसीम शाह थे जिनकी पहचान एक फास्ट बॉलर के तौर पर है। उनके सामने बाएं हाथ के अफगान पेसर फजलहक फारूकी थे जिन्होंने अपने पिछले तीन ओवर्स में 19 रन देकर तीन विकेट लिए थे। फारूकी की दो लगातार गेंदों पर नसीम (14* रन, 4 गेंद) ने सिक्स लगाकर चार बॉल बाकी रहते पाकिस्तान के लिए मैच जीत लिया।

आसिफ अली की शर्मनाक हरकत

9वें विकेट के रूप में आउट होने वाले आसिफ न केवल गेंदबाज फारुकी से भिड़े, बल्कि उन्हें मारने के लिए बल्ला भी ताना। हालांकि, बीच बचाव के बाद दोनों अलग हुए। यह एक छोटो सा मोमेंट बता रहा था कि पाकिस्तान जीत को लेकर किस हद तक जा सकता था। इसके बाद जब नसीम शाह ने दो गेंदों पर दो छक्के लगाए तो पाकिस्तान ने मैदान के अंदर उग्र जश्न मनाया। दूसरी ओर उसके फैंस भी अफगानिस्तानी फैंस से जा भिड़े।

लड़खड़ाई पाकिस्तान की बैटिंग

टी20 रैकिंग्स में लंबे समय तक टॉप पर रहने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का फीका प्रदर्शन जारी रहा। पिछले तीन मैचों में 10, 9, 14 का स्कोर करने के बाद वह टॉप रैकिंग्स से फिसल गए। इस मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके। उनके ओपनिंग पार्टनर मोहम्मद रिजवान चोट से उबरकर इस मैच में उतरे तो जरूर लेकिन बाबर के बिछड़ने के बाद वह भी लंबे समय तक क्रीज पर नहीं रह सके। वह 26 गेंद में 20 रन ही जोड़ सके। फखर जमां के भी जल्दी आउट हो जाने के बाद पाकिस्तान पर दबाव बन गया। बीच के ओवर्स में इफ्तिखार अहमद (30 रन, 33 गेंद) और शादाब खान (36 रन, 26 गेंद) के बीच 42 रन की साझेदारी हुई।

बॉलर्स ने बनाया प्रेशर

इससे पहले भारत के नजरिए से एशिया कप 2022 के अहम मुकाबले में अफगानिस्तान के ओपनर्स ने तेज शुरुआत की। पाकिस्तान के दो युवा फास्ट बॉलर्स शुरू में प्रेशर में दिखे। हालांकि, पावरप्ले के छह ओवर्स में 48 और पहले 10 ओवर्स में दो विकेट पर 72 रन बनाने वाली अफगान टीम का मिडल ऑर्डर नहीं चला।

पाकिस्तान के पेस और स्पिन बॉलर्स की कसी हुई बॉलिंग के आगे अफगानिस्तान ने बाद के 10 ओवर्स में केवल 57 रन बनाए और इस तरह पाकिस्तान को 130 का टारगेट दिया। अफगानिस्तान की ओर से नंबर तीन बैटर इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक 35 रन (37 गेंद) बनाए जबकि आखिरी कुछ गेंदों में राशिद खान (18* रन, 15 गेंद) ने तेजी से रन जुटाए।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.