सीतापुर। एसपी की कारगुजारी से नाराज़ कारागार राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति आज डीएम कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। हालांकि उन्हें मनाने डीएम अनुज सिंह पहुंच चुके हैं।
अफसरों की कार्यशैली से नाराज यूपी के मंत्री धरने पर बैठे तो हड़कंप मच गया। अफसरों ने उन्हें मनाना शुरू किया। जिलाधिकारी ने उनसे बात की। वह एक विवाद में 170 ग्रामीणों के खिलाफ नोटिस जारी करने से नाराज थे।
सीतापुर में शनिवार की सुबह प्रशासनिक अमले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री और हरगांव से विधायक सुरेश राही कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए। हरगांव इलाके के पिपाराघूरी में गौशाला को लेकर दो पक्षों में विवाद और पिछले दिनों बाबा साहब की मूर्ति तोड़े जाने समेत अन्य मामलों में एसडीएम सदर ने 170 ग्रामीणों को नोटिस जारी की है।
इसी मामले में राज्य मंत्री -सुरेश राही सैकड़ों ग्रामीणों के साथ डीएम से मिलने पहुंचे थे। डीएम के ऑफिस में न होने पर राज्यमंत्री बाहर धरने पर बैठ गए। राज्यमंत्री के धरने पर बैठने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
एसडीएम सदर अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर मान मनौवल शुरू कर दी लेकिन बात नहीं बनी। कारागार राज्यमंत्री का कहना है कि पहले मामले की जांच करनी चाहिए थी उसके बाद नोटिस जारी किए जाते।
राज्य मंत्री ने पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चन्द्रभान पर भी मनमानी करने का आरोप लगाया है। उधर जानकारी मिलते ही कलेक्ट्रेट पहुंचे डीएम अनुज सिंह ने राज्यमंत्री से बातचीत करते हुए उन्हें किसी तरह मनाया। इसके बाद राज्यमंत्री को लेकर डीएम अपने ऑफिस में चले गए। कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी से गहमागहमी का माहौल है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.