झारखंड में अपनी घरेलू सहायिका को बुरी तरह से प्रताड़ित करने के मामले में बीजेपी की निलंबित नेता और पूर्व आईएएस अधिकारी महेश्वर पात्रा की पत्नी सीमा पात्रा को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने झारखंड पुलिस के हवाले से बताया है कि रांची के अरगोड़ा थाने में दर्ज़ एक मामले में यह कार्रवाई हुई है.
घरेलू सहायिका के आदिवासी होने के कारण सीमा पात्रा पर एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया गया है.
इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने बताया था कि सीमा पात्रा के घर में काम करने वाली 29 साल की एक महिला को पुलिस की एक टीम ने 22 अगस्त को वहां से निकाला था.
राज्यपाल और महिला आयोग ने लिया संज्ञान
यह मामला सामने आने के बाद झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने इस मामले पर नाराज़गी जताते हुए पुलिस की सुस्ती पर चिंता जताई है.
राज्यपाल भवन की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ में उन्होंने डीजीपी से पूछा कि अभी तक अभियुक्त के खि़लाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं की.
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए झारखंड के डीजीपी को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में आयोग ने मामले की निष्पक्ष जांच करने और सही पाए जाने पर अभियुक्त को गिरफ़्तार करने को कहा था.
क्या है मामला?
सीमा पात्रा पर अपनी घरेलू सहायिका को गरम तवे से शरीर को कई जगह दागने, लोहे की राॅड से दांत तोड़ने, खाना बंद करने जैसे कई आरोप लगाए गए हैं.
पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला का फ़िलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. मंगलवार को उनका कोर्ट में बयान भी दर्ज करवाया गया है.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.