संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने Rehabilitation ऑफिसर, एंथ्रोपोलॉजिस्ट और साइंटिस्ट ‘बी’ समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इसके अनुसार कुल 19 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 तक है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे इसलिए जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे समय रहते अप्लाई कर दें।
यूपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार एंथ्रोपोलॉजिस्ट के 1 पद, असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के 4 प पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं साइंटिस्ट बी के 01, साइंटिस्ट बी Forensic इलेक्ट्रानिक्स के 03 और साइंटिस्ट बी Psychology के 03 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। वहीं Rehabilitation ऑफिसर 04 और डिप्टी डायरेक्टर/रीजनल डायरेक्टर के 03 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ये होगी फीस
यूपीएससी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 का शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि, जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवार “शुल्क छूट” के लिए पात्र नहीं हैं और उन्हें निर्धारित राशि का भुगतान करना होगा।
यूपीएससी साइंटिस्ट बी समेत अन्य पदों आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
यूपीएससी साइंटिस्ट बी समेत अन्य पदों आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें। अब भर्ती पीडीएफ पर क्लिक करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.