आगरा: रोमसंस ग्रुप में स्व श्री राम लाल खन्ना जी की 117 वी जयंती तथा 70 वे स्थापना दिवस के अवसर पर ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से रोमसंस ग्रुप के मुख्य कार्यालय नुनिहाई आगरा में सम्पन्न हुआ।
इस ब्लड डोनेशन कैम्प में लगभग 150 से ज़्यादा लोगो ने ब्लड डोनेट किया। कैम्प का उद्घाटन रोमसंस ग्रुप के चेयरमैन श्री विजय खन्ना जी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री किशोर खन्ना व डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर श्री ललित खन्ना जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
कैम्प में रोमसंस ग्रुप के डायरेक्टर, श्री विकास खन्ना, नीरज खन्ना, सौरभ खन्ना, गगन खन्ना, रोहित खन्ना ,लक्ष्य खन्ना, एवं लोकहितम ब्लड बैंक आगरा के अध्यक्ष श्री राकेश मंगल, उपाध्यक्ष श्री राकेश जैन, संरक्षक श्री प्रेमसागर अग्रवाल , संरक्षक डा॰ आर पी मंगल , महासचिव श्री अनिल कुमार अग्रवाल एवं संयोजक श्री रोहित अग्रवाल कार्यक्रम में उपस्थित रहे साथ ही रोमसंस ग्रुप स्टाफ़ के कर्मचारीगण यशपाल चाहर, किशोर वधवा, विनीत सिंह , Col. संजय गोस्वामी , आदर्श चौहान इत्यादियो की कार्यक्रम में अपनी प्रमुख भागीदारी रही
-up18news