दुनियाभर में एलियंस को लेकर चर्चा तेज हो गई है। आए दिन एलियंस को लेकर कई अजीबोगरीब दावे किए जाते हैं जिनके बारे में जानकर वैज्ञानिक भी हैरत में पड़ जाते हैं। कई बार लोगों ने एलियन और यूएफओ देखने का दावा किया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या ब्रह्मांड में एलियन का अस्तित्व है? सालों से वैज्ञानिक इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है।
अब इस बीच अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रमुख ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा एलियंस का अस्तित्व होना चाहिए, क्योंकि ब्रह्मांड बहुत बड़ा है। वर्तमान में नासा के प्रमुख बिल नेल्सन पूर्व अंतरिक्ष यात्री भी हैं। उन्होंने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता है कि धरती के अलावा कहीं और जीवन नहीं है। उन्होंने एलियंस के होने की प्रबल संभावना जताई है।
उन्होंने कहा कि जेम्स वेब टेलीस्कोप ब्रह्मांड के दूसरे इलाके को खोजने में सहायता करेगा, जहां पर जीवन जन्म ले सकता है। नासा ने क्रिसमस के दिन जेम्स वेब टेलीस्कोप को लॉन्च किया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नासा के चीफ से एक सम्मेलन में एलियंस को लेकर सवाल किया गया था।
नासा के प्रमुख बिल नेल्सन ने सवाल किया था कि क्या आपको विश्वास है कि एलियन का अस्तित्व है। उन्होंने इस सवाल में जवाब सिर्फ एक शब्द दिया और कहा हां है। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि हमारी आकाश गंगा के अलावा अरबों आकाश गंगा हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अगर अरबों नहीं भी हों, तो करोड़ों आकाशगंगा हैं। इसके साथ ही करोड़ों सूर्य भी हैं। अगर इतना बड़ा ब्रह्मांड है तो संभावना इसकी भी है कि कहीं धरती जैसे ही हालात हों। इसलिए वहां पर जीवन की संभावना हो सकती है।
पत्थर से टेलीस्कोप की टक्कर
नासा प्रमुख का कहना है कि जेम्स वेब टेलीस्कोप के माध्यम से किसी ग्रह और उसके वातावरण की रासायनिक संरचना के बारे में सटीक जानकारी मिल सकती है। इस टेलीस्कोप के जरिए अंतरिक्ष में दूर मौजूद ग्रहों के वातावरण को देखा सकता है। जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि वहां पर जीवन की संभावना है या नहीं। उनका कहना है कि जेम्स वेब टेलीस्कोप अपनी पहली तस्वीर में जुलाई में धरती पर भेजेगा, लेकिन इससे पहले उसकी एक पत्थर टक्कर हो गई है।
नासा प्रमुख के बयान से पहले वरिष्ठ खगोलशास्त्री एवी लोएब ने चौंकाने वाला दावा किया है। उनका दावा है कि धरती पर एलियंस आ चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी देशों से मांग की है कि दूसरे ग्रहों पर जीवन के तलाश में अपने रक्षा बजट को खर्च करें।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.