आगरा: मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई खुर्द का बताया जा रहा है। रविवार को बाइक टकराने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। बातों ही बातों से शुरू हुआ विवाद मारपीट और पथराव में बदल गया। सोशल मीडिया पर भी पथराव का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
जानकारी मिलते ही एसएसपी सुधीर कुमार व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंच मोर्चा संभाल लिया था। दोनों पक्षों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। एसएससी सुधीर कुमार ने बताया कि बाइक टकराने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जो पथराव में बदल गया। मामला बढ़ सकता था लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को संभाल लिया है।
क्षेत्र में लगातार कर रहे गश्त
क्षेत्र में लगातार गश्त भी की जा रही है, जिससे दोनों पक्षों के लोगों को शांत किया जा सके। इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी लगातार अपडेट ले रहे हैं। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया है। सोमवार सुबह भी क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने गश्त की। माहौल खराब करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा।