अभिव्यक्ति की आजादी मांगने वाले चैंपियन ही आज अभिव्‍यक्‍ति के लिए असली खतरा: धर्मेंद्र प्रधान

स्थानीय समाचार

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के मांग के चैंपियन रहे राजनीतिक दल ही आज इसके और बहुलता के लिए असली खतरा बन बैठे हैं।

प्रधान ने कहा कि इनमें महाविकास अघाड़ी से लेकर आप और तृणमूल तक सभी विपक्षी दलों के नेता शामिल हैं। इन दलों के राजनीतिक अभिनेताओं ने आलोचना करने वालों और तुच्छ सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है।

अहंकार नियंत्रण से बाहर हो जाए तो ऐसा होता है

प्रधान ने यह भी स्पष्ट किया कि वे नफरत फैलाने वाली अपमानजनक टिप्पणियों व पोस्टों का समर्थन नहीं करते, लेकिन शरद पवार और अरविंद केजरीवाल के समर्थकों ने अपने नेता के खिलाफ टिप्पणी करने वालों को थप्पड़ मारने, उनकी धरपकड़ व गिरफ्तारी कराकर अभिव्यक्ति की आजादी और मुश्किल कर दिया है। क्या उनका सम्मान इतना कमजोर है? जब अहंकार नियंत्रण से बाहर हो जाता है तो क्या होता है, यह उसका अनूठा उदाहरण है।

केंद्रीय मंत्री प्रधान का इशारा महाराष्ट्र, पंजाब व अन्य राज्यों की विपक्षी सरकारों व उसके नेताओं की आलोचना करने वालों पर कार्रवाई व उनसे दुर्व्यवहार की घटनाओं की ओर था। महाराष्ट्र में राकांपा प्रमुख शरद पवार के खिलाफ टिप्पणी करने वाली मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को गिरफ्तार किया गया है, वहीं, पुणे में भाजपा नेता अंबेकर के साथ मारपीट की गई है।

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ बोलने पर निर्दलीय सांसद नवनीत राणा व उनके पति विधायक रवि राणा का मामला भी मीडिया में छाया रहा है। इसी तरह केजरीवाल के खिलाफ बोलने पर पंजाब सरकार ने कवि कुमार विश्वास और कांग्रेस नेता अलका लांबा के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.