रंग लाया विधायक चौधरी बाबूलाल का प्रयास, आगरा-फतेहपुर सीकरी रुट पर नई बसों का संचालन शुरू

स्थानीय समाचार

आगरा:  फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के लोगों और पर्यटकों को राहत देने के लिए परिवहन निगम नई बस सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा का शुभारंभ विधायक फतेहपुर सीकरी चौधरी बाबूलाल ने किया। इस अवसर पर रोडवेज के अधिकारी मौजूद रहे। विधायक फतेहपुर सीकरी चौधरी बाबूलाल ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया।

तीन रूटों पर बसों का संचालन प्रारंभ

मंगलवार को शुरू हुई सेवा के अंतर्गत फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के तीन रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा। एक सेवा आईएसबीटी से प्रारंभ होकर सिकंदरा, रुनकता होते हुए फतेहपुर सीकरी पहुँचेगी तो वहीं दूसरी सेवा ईदगाह से किरावली और दाऊद पुरा के लिए भी संचालित की गयी।

फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में तीन रूटों पर संचालित बस सेवाओं की शुरुआत विधायक चौधरी बाबूलाल के प्रयासों से शुरू हुई। विधायक चौधरी बाबूलाल का कहना है कि काफी समय से विधानसभा क्षेत्र में बस बढ़ाये जाने की मांग चल रही थी। आज लोगों की उस मांग को अमली जामा पहनाया गया है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.