मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया राहुल गांधी को जवाब, नसीहत भी दी

Politics

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों को ख़ारिज करते हुए उन्हें अपनी पार्टी को दुरुस्त करने की नसीहत दी है.

मायावती ने कहा कि ‘‘राहुल गांधी का ये आरोप कि बीएसपी, बीजेपी से डरती है और कांग्रेस ने हमें गठबंधन और सीएम पद की पेशकश की थी और मैंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, ये पूरी तरह गलत है.’’

मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ” कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणियां दलितों और बसपा के प्रति उनकी हीन भावना और द्वेष को दिखाती हैं.’’

मायावती ने कहा, ‘‘कांग्रेस खुद तो अपना घर नहीं संभाल सकती लेकिन दूसरों के मामलों में दखल दे रही है. कांग्रेस और राहुल गांधी को बसपा के ख़िलाफ़ बोलने से पहले 100 बार सोचना चाहिए.’’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस ने बसपा को गठबंधन की और मायावती को सीएम उम्मीदवार की पेशकश की थी लेकिन बसपा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं थी.

राहुल गांधी को जवाब देते हुए मायवती ने कहा, ‘‘हम ऐसी पार्टी नहीं है जहां राहुल गांधी संसद में प्रधानमंत्री को गले लगाते हैं, हम वो पार्टी नहीं हैं जिसका दुनियाभर में मज़ाक बनाया जाता है.’’

उन्होंने कहा कि मायावती ने ना सिर्फ़ कांग्रेस से दूरी बनाई बल्कि उन्होंने एक तरह से चुनाव लड़ा ही नहीं.
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मायावती जी ने सत्ताधारी बीजेपी को खुला मैदान दे दिया. क्यों? (क्योंकि) सीबीआई, ईडी और पेगासस.’’

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.