आगरा – महंगाई मुक्त भारत अभियान के दूसरे चरण में आज जिला व शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में पैदल मार्च निकालकर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस जनों ने धरना दिया व मोदी योगी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह मीनू ने कहा कि मोदी और महंगाई का भाई बहन जैसा रिश्ता है चुनावों में मोदी जी निकलकर आते हैं और चुनावों के बाद उनकी बहन सुरसा की भांति जनता को खाने वाली महंगाई तीव्र गति से निकलकर आती है, जिससे कि जनता त्राहि त्राहि तो कर रही है लेकिन अघोषित आपातकाल के कारण बोल नहीं पा रही है।
शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि मोदी जी द्वारा जनता से महंगाई के ऊपर सफ़ेद झूंठ बोला जा रहा है कि महंगाई यूक्रेन रूस युद्ध के कारण बढ़ी है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज भी कच्चे तेल, गैस के दामों में गिरावट रोजाना जारी है, तो फिर भारत में महंगाई क्यों बढ़ रही है, सही मायने में महंगाई के जन्मदाता मोदी जी के गुजराती उद्योगपति मित्र अडानी अम्बानी हैं, जिनका कि रोजाना खजाना तेजी से बढ़ रहा है और जनता भुखमरी के कगार पर पहुंच गई है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी ने कहा कि महंगाई के इस दौर में जनता पर तो टैक्स का अनाब शनाब बोझ लाद दिया गया है और दूसरी ओर अडानी अम्बानी के हजारों करोड़ रुपए के बैंक कर्जों को बट्टे खाते में मोदी सरकार द्वारा डाला गया है, आखिर मोदी जी, आरएसएस व भाजपा के लिए देश की जनता जरूरी है या फिर उनके मित्र अडानी अम्बानी, इसका जवाब जनता को आने वाले समय में देना पड़ेगा।
धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व पार्षद चौधरी बांके लाल, अशोक शर्मा, डा.मधुरिमा शर्मा,नंदलाल भारती, रघुराज सिंह पाल, धर्मेन्द्र शर्मा, विनोद जरारी, मुन्ना लाल वर्मा, सुरेश चन्द शर्मा, रमेश पहलवान, अजहर वारसी, ताहिर हुसैन, सुरेश अमौरिया, हबीब कुरैशी,मुनीश कुमार वर्मा, हेमन्त चाहर, कृष्णा तिवारी, रेखा शर्मा, नवीन गर्ग, रत्ना शर्मा, मिथिलेश कुमारी, प्रमोद कुमारी कुशवाह, राधेश्याम यादव, भूरा भाई, इदरीश मेव, आई डी श्रीवास्तव आदि शामिल थे।
-up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.