शासन से आई टीम ने आगरा जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को परखने के लिए कराई मॉक ड्रिल, संतुष्ट नजर आई टीम

स्थानीय समाचार

आगरा: सोमवार को आगरा के जिला अस्पताल में शासन की ओर से 3 सदस्यों की टीम पहुंची। इस टीम ने कोरोना की संभावित चौथी लहर यानी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला अस्पताल में क्या व्यवस्थाएं की गई हैं, उसकी तैयारियों को परखा। जांच टीम सीएमएस डॉ. ए के अग्रवाल से मुलाकात करने के बाद सीधे कोविड वार्ड पहुँची और यहां पर अधीनस्थ चिकित्सा अधिकारियों से वार्ता कर कोविड-19 की सभी सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद खुद भी निरीक्षण करते हुए सारी व्यवस्थाओं को देखा।

हुई मॉक ड्रिल, परखी गई व्यवस्थाएं

कोरोना संक्रमण की चौथी लहर संभावित है। इसे लेकर विश्व स्वास्थ संगठन ने पहले से ही सभी देशों को आगाह कर दिया है जिसके बाद भारत ने भी अपनी तैयारियां जोर शोर से कर दी है जिससे अगर संभावित कोरोना की चौथी लहर आये तो उसे तुरंत निपटा जा सके। उत्तर प्रदेश में भी सारी चिकित्सा सुविधाओं को दुरुस्त बनाया जा रहा है। इसी के चलते आगरा के जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए किया व्यवस्थाएं हैं, इसको देखने के लिए शासन से आई टीम ने मॉक ड्रिल कराई।

स्ट्रेचर पर पहुंचा मरीज, किया इलाज

मॉक ड्रिल के दौरान एंबुलेंस के माध्यम से कोरोना पेशेंट को जिला अस्पताल लाया गया। कोविड-19 वार्ड पहुंचते ही उसे तुरंत स्ट्रेचर पर लिया गया और कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया गया। कोविड वार्ड में आते ही चिकित्सकों ने उसे वेंटिलेटर पर लेते हुए प्राथमिक चिकित्सा उपचार देना शुरू कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों की इस कार्यप्रणाली को 3 सदस्य टीम ने गंभीरता से देखा। उसका निरीक्षण भी किया कि आखिरकार अगर कोई पेशेंट कोविड-19 वार्ड में भर्ती होता है तो उसे किस तरह से ट्रीट किया जाएगा और उसका किस तरह से इलाज होगा।

व्यवस्थाएं मिली दुरुस्त

शासन की 3 सदस्य टीम को इस मॉक ड्रिल के दौरान सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त नज़र आई। कोविड-19 वार्ड के सारे वेंटिलेटर काम कर रहे थे तो ऑक्सीजन प्लांट से भी ऑक्सीजन की पूरी सप्लाई हो रही थी। टीम ने कोविड-19 ऑक्सीजन सप्लाई लाइन को भी चेक किया था। दवाओं की भी जानकारी ली गई तो सभी दवाएं मौजूद मिली।

व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आई टीम

शासन की टीम जिला अस्पताल में कोरोना से निपटने के सारे इंतजामात देखकर संतुष्ट नजर आई। टीम ने इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये, साथ ही आपात स्थिति में तुरंत मरीजों को भर्ती करने और इलाज देने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल के सीएमएस ए के अग्रवाल का कहना था कि जिला अस्पताल प्रशासन ने अपनी ओर से सारी व्यवस्थाएं बेहतर बनाई हुई है।