होली की मस्ती के बीच डाइजेस्टिव सिस्टम का भी रखे ध्यान…

Life Style

होली में रंग, मस्ती और ठिठोली के बीच अगर आप चाट, समोसे, गुजिया या मालपुए ज्यादा खा गए हों तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं। लेकिन इसके बाद आपको दिक्कतें न हों इसके उपाय किए जा सकते हैं।

नींबू-पानी

अपने दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करें और इसमें नींबू निचोड़ लें। इससे आपका सिस्टम ठीक होगा और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलेंगे।

कैफीन से बनाएं दूरी

कुछ वक्त तक कैफीन और अदरक वाली चाय से दूरी बनाएं क्योंकि यह आपके शरीर में एसिडिटी बढ़ाती है। अगर आपको सुबह कॉफी पीने की आदत है तो सुबह एक गिलास जूस पी सकते हैं।

छाछ

बटरमिल्क या छाछ डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए काफी अच्छा होता है। घर पर तैयार किए छाछ का एक गिलास लें क्योंकि यह पचाने में आसान होता है। इससे आपके शरीर में हेल्दी बैक्टीरिया भी पहुंचते हैं।

तेल से परहेज करें

इसके लिए तो जरा भी सोचने की जरूरत ही नहीं। आप खुद को कुछ दिनों तो तले-भुने खाने से बिल्कुल अलग रखें। अपने रेग्युलर वेजिटेबल ऑइल की जगह ऑलिव या कोकोनट ऑइल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

हर्बल टी

वॉटर रिटेंशन या आपके सिस्टम को क्लीन करने में हर्बल टी काफी मददगार हो सकती है।

नारियल पानी

मीठा और तला-भुना काने के बाद आपके शरीर को पहले जैसी कंडिशन में आने के लिए हाइड्रेशन की जरूरत होती है। इसके लिए नारियल पानी बेस्ट ऑप्शन है। अगर आपने भांग भी ज्यादा ली हो तो ज्यादा से ज्यादा पानी आपके शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालता है।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.