सनग्लासेस खरीदने के दौरान फेस शेप का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। गलत फ्रेम चुनने पर सनग्लासेस आपके चेहरे को अजीब लुक दे सकते हैं।
गर्मियां आ चुकी हैं, यानि धूप से आंखों को बचाने के लिए सनग्लासेस खरीदने का वक्त आ गया है। अगर आप इस समर नए सनग्लासेस खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं बेहद काम के टिप्स जिससे आप अपने फेस शेप के मुताबिक परफेक्ट फ्रेम चुन सकते हैं।
राउंड फेस
राउंड फेस वालों को ऐसे सनग्लासेस चुनना चाहिए जिसकी फ्रेम डार्क कलर की हो। पॉइंटिड ग्लासेस, स्क्वेयर ग्लासेस, कैट आइज फ्रेम, बटरफ्लाई ग्लासेस, ऐवीएटर्स राउंड फेस वाले लोगों के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।
ओवल फेस
ओवल फेस वाले लोगों को ज्यादा बड़ी फ्रेम के ग्लास चुनने से बचना चाहिए। ऐसे चेहरे वालों पर रेक्टेंग्युलर, ओवल, राउंड, बटरफ्लाई, ऐवीएटर्स और कैट आइज फ्रेम के सनग्लासेस काफी सूट करेंगे।
स्क्वेयर फेस
स्क्वेयर फेस पर बड़ी फ्रेम और राउंड फ्रेम के ग्लासेस सूट करते हैं। इस समर इस फेस शेप के लोग अपने लिए बड़ी फ्रेम के ग्लास, ऐवीएटर्स, कलर्ड फ्रेम ग्लास, फ्रेमलेस ग्लास, कैट आइज ग्लास और ऐवीएटर्स चुन सकते हैं।
हार्ट शेप
हार्ट शेप फेस वालों को बड़ी फ्रेम के सनग्लासेस पहनने से बचना चाहिए। इसकी जगह वे राउंड ग्लासेस, ऐवीएटर्स, फ्रेमलेस ग्लास और ब्राइट कलर की स्मॉल फ्रेम के सनग्लासेस खरीदना चाहिए।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.