उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अब तक 6 चरण समाप्त हो चुके हैं। अब अंतिम और फाइनल चरण की बारी है। सातवें फेज में पूर्वांचल के आजमगढ़ से वाराणसी तक के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को मतदान होना है, जहां पर 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। इस आखिरी चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी शक्ति जमीन पर लगा दी है और जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हालांकि शनिवार यानि आज शाम के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा। इससे पहले आज पीएम मोदी ने वाराणसी में अपनी एक चुनावी रैली को संबोधित किया।
अपनी चुनावी रैली में पीएम मोदी ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि घोर परिवारवादी वोकल फॉर लोकल से भी चिढ़ते हैं। पूरी दुनिया में आज योग की, आयुर्वेद की धूम मची है लेकिन ये घोर परिवारवादी योग का नाम लेने से भी बचते हैं। कांग्रेस तो इससे भी आगे है। जो खादी एक जमाने में कांग्रेस की पहचान होती थी, वो उस खादी को भूल गए।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे गांवों की एक शक्ति ये भी है कि जब संकट आता है तब हर काई गिले शिकवे भुलाकर एकजुट हो जाता है। लेकिन देश के सामने कोई चुनौती आती है तो ये घोर परिवारवादी इसमें भी राजनीतिक हित ढूंढते रहते हैं।
पीएम ने कहा आज एक तरफ डबल इंजन का डबल बेनिफिट है, जिसका लाभ यूपी का हर नागरिक उठा रहा है तो दूसरी तरफ घोर परिवारवादियों की कोरी घोषणाएं हैं जो कभी पूरी हो ही नहीं सकतीं। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार 10 मार्च को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो रंगों वाली होली उसी दिन शुरू हो जाने वाली है।
इन 9 जिलों की विधानसभा क्षेत्रों में मतदान
आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र
ये हैं वो 54 विधानसभा सीटें
सातवें चरण में रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.