आगरा जनपद के थाना कस्बा पिनाहट क्षेत्र के बाजार में थाने की चंद कदमों की दूरी पर दो अज्ञात युवकों ने महिला को ठगी का शिकार बना लिया। महिला को सोने के बिस्किट का लालच देकर नकली बिस्किट थमा कर असली सोने के आभूषण उतरवाकर युवक फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार सुमन देवी पत्नी हजूरी सिंह निवासी गांव काकड़ खेड़ा थाना बसई अरेला सोमवार को अपनी रिश्तेदारी मध्यप्रदेश में जा रही थी। महिला के मुताबिक कस्बा पिनाहट बाजार उसे अकेला देख दो अज्ञात युवक पास आए और उसे बहला-फुसलाकर सोने के बिस्किट का लालच देकर उसे नकली सोने का बिस्किट थमा दिया और महिला के सोने के आभूषण चार अंगूठी, एक जंजीर उतरवाकर अज्ञात ठगी करने वाले युवक मौके से फरार हो गए। लालच में आई महिला ने जब सोने के बिस्किट की सर्राफ की दुकान पर जांच कराई तो बिस्किट नकली निकला जिस पर महिला हैरान रह गई।
ठगी का शिकार हुई महिला से ग्रामीणों ने पूछा तो उसने अपने साथ घटी घटना के बारे में बताया। जिस पर मौजूद लोगों द्वारा इसकी जानकारी डायल 112 पर भी दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। वही ग्रामीणों के मुताबिक महिला थाने से कुछ चंद कदमों की दूरी पर ठगी का शिकार हुई जिसे लेकर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है नाही थाने पर कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। मामला संज्ञान में नहीं है।
रिपोर्टर- नीरज परिहार