आगरा: आवास विकास में केनरा बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश, पुलिस मौके पर

Crime

आगरा। आचार संहिता में भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। थाना सिकंदरा क्षेत्र के आवास विकास में केनरा बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की गई। बदमाशों ने एटीएम के ऊपरी हिस्से को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। सुबह पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो मौके पर थाना प्रभारी सिकंदरा फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस एटीएम के अंदर एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने में लगी हुई है।

थाना सिकंदरा क्षेत्र के आवास विकास सेक्टर 10 में करकुंज रोड पर केनरा बैंक का एटीएम है। सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि किसी ने एटीएम से छेड़छाड़ की है।

सूचना पर थाना प्रभारी सिकंदरा बलवान सिंह मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा बलवान सिंह ने बताया कि एटीएम से छेड़छाड़ हुई है। उसके ऊपर हिस्से को नुकसान पहुंचा गया है, लेकिन वह टूट नहीं पाया और न ही उससे कैश निकला है। यह घटना किसने की है, इसके लिए एटीएम के अंदर एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।