आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर दबाव बनाकर युवक के अपहरण और धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित आर्यन यादव ने दो युवकों पर जबरन कार में बैठाकर बंधक बनाने, कई घंटे तक घुमाने और पैसों की मांग करते हुए धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीयूष गुप्ता और निखिल द्विवेदी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित के मुताबिक, 21 जनवरी की रात आरोपी उसके फ्लैट पर पहुंचे थे। वहां फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर उससे पैसों की मांग की गई और दबाव बनाया गया। आर्यन का आरोप है कि जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो अगले दिन सुबह मामला और गंभीर हो गया।
जबरन कार में बैठाने का आरोप
आर्यन यादव का कहना है कि 22 जनवरी की सुबह दोनों आरोपियों ने उसे जबरन कार में बैठा लिया। इसके बाद करीब 4 से 5 घंटे तक उसे कार में घुमाते रहे। इस दौरान लगातार पैसों की मांग की जाती रही और विरोध करने पर उसे जान से मारने तक की धमकी दी गई।
अलीगढ़ में कार से कूदकर बचाई जान
पीड़ित के अनुसार, जब कार अलीगढ़ के रोरावर चौराहे के पास पहुंची तो उसे भागने का मौका मिला। आर्यन ने बताया कि उसने कार से कूदकर अपनी जान बचाई और मौके से भाग निकला। इस दौरान उसका iPhone 17 Pro Max मोबाइल कार में ही छूट गया।
परिजनों को बताया पूरा घटनाक्रम, फिर दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना के बाद आर्यन ने अपने परिजनों को जानकारी दी और फिर आगरा लौटकर थाना जगदीशपुरा में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। पुलिस कॉल डिटेल, लोकेशन, आरोपियों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी। फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और उनकी तलाश जारी है।

