Agra News: मघटई तिराहे पर चलती I-10 कार में लगी भीषण आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

स्थानीय समाचार

आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के मघटई तिराहा इलाके में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पर दौड़ती आई-10 कार में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे कार चला रहे युवक को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। युवक की कार के अंदर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चलती कार से अचानक धुआं और लपटें उठने लगीं। कुछ ही पलों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास मौजूद लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई भी सफल नहीं हो सका।

सूचना मिलने पर थाना जगदीशपुरा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और चालक की मौत हो चुकी थी। आग बुझने के बाद जब कार की जांच की गई तो भीतर चालक का जला हुआ शव मिला।

फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आसपास के थानों को सूचना भेजी गई है और कार के रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पहचान की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक रूप से तकनीकी खराबी या अन्य संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है।