योगी सरकार ने सराहा आगरा पुलिस का जज्बा, सुरक्षा और अनुशासन के लिए कमिश्नरेट के अफसरों का सम्मान

स्थानीय समाचार

आगरा। महाकुंभ प्रयागराज–2025 के दौरान उत्कृष्ट सेवा, अनुशासन और जिम्मेदारीपूर्ण पुलिसिंग का प्रदर्शन करने वाले कमिश्नरेट आगरा के अधिकारियों को सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदत्त ‘महाकुंभ सेवा मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र’ पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने चयनित अधिकारियों को प्रदान किए। यह सम्मान महाकुंभ जैसे विराट आयोजन में कानून-व्यवस्था, जनसुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने में उनके सराहनीय योगदान की मान्यता है।

महाकुंभ सेवा मेडल से सम्मानित अधिकारी

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार द्वारा जिन अधिकारियों को महाकुंभ सेवा मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया, उनमें शामिल हैं अपर पुलिस उपायुक्त/सहायक पुलिस आयुक्त, हरीपर्वत/लाइन्स: महाडिक अक्षय संजय, सहायक पुलिस आयुक्त, छत्ता: शेषमणि उपाध्याय, सहायक पुलिस आयुक्त, कार्यालय/यातायात: रामप्रवेश गुप्ता, सहायक पुलिस आयुक्त, शमसाबाद: अमीषा, इन अधिकारियों ने महाकुंभ के दौरान यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा समन्वय और त्वरित कार्रवाई के माध्यम से प्रभावी पुलिसिंग की मिसाल पेश की।

बीएनएस के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी सम्मान

इसी क्रम में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भी कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में पुलिस उपायुक्त नगर, अपर पुलिस उपायुक्त नगर/कानून-व्यवस्था/साइबर क्राइम, अपर पुलिस उपायुक्त/सहायक पुलिस आयुक्त, हरीपर्वत/लाइन्स शामिल हैं।

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने कहा कि इस तरह के सम्मान पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते हैं और जनसेवा, कानून के शासन तथा पेशेवर उत्कृष्टता की संस्कृति को मजबूत करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि कमिश्नरेट आगरा आगे भी इसी प्रतिबद्धता के साथ जनहित में कार्य करता रहेगा।