‘भूतनाथ’ के डायरेक्टर विवेक शर्मा का बड़ा धमाका: एक साथ 3 फिल्मों का ऐलान, खुद निभाएंगे लीड रोल

Entertainment

मुंबई। अमिताभ बच्चन स्टारर ‘भूतनाथ’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले मशहूर निर्देशक विवेक शर्मा एक बार फिर फिल्मी गलियारों में हलचल पैदा करने के लिए तैयार हैं। अपने प्रोडक्शन हाउस ‘फिल्मजोन क्रिएशन’ के बैनर तले उन्होंने एक साथ तीन नई फिल्मों की घोषणा की है। ये फिल्में न केवल मनोरंजन से भरपूर होंगी, बल्कि सामाजिक संदेश और साफ-सुथरे पारिवारिक मनोरंजन की विवेक की सिग्नेचर स्टाइल को भी बरकरार रखेंगी।

सच्ची घटना और पैरानॉर्मल ड्रामा: ‘सरायपाली का वो घर’

विवेक शर्मा की पहली फिल्म ‘सरायपाली का वो घर’ एक सच्ची घटना पर आधारित पैरानॉर्मल कहानी है। निर्देशक के मुताबिक, यह महज एक डरावनी फिल्म नहीं होगी, बल्कि इसमें दर्शकों को गहरा इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा। यह प्रोजेक्ट जल्द ही फ्लोर पर जाने वाला है।

किसानों की बात और अनोखी कॉमेडी: ‘क ख ग घ नंगा’

विवेक शर्मा की दूसरी फिल्म अपने शीर्षक ‘क ख ग घ नंगा’ की तरह ही बेहद दिलचस्प है। यह एक ऐसी कॉमेडी फिल्म है जो हिंदी वर्णमाला के अक्षरों के जरिए किसान परिवारों और शहरी मानसिकता के बीच के टकराव को मजाकिया अंदाज में पेश करेगी। इस फिल्म में विवेक खुद मुख्य भूमिका निभाएंगे और उनके साथ 15 बच्चे व कुछ बड़े सितारे भी नजर आएंगे।

पानी की समस्या पर कटाक्ष: ‘चुल्लू भर पानी’

तीसरी फिल्म ‘चुल्लू भर पानी’ एक ब्लैक ह्यूमर कॉमेडी है। यह फिल्म पानी की कमी से जूझ रहे एक गांव की कहानी है, जहां ग्रामीणों की मासूमियत और उनके द्वारा निकाले गए अजीबोगरीब समाधानों से हास्य पैदा होता है। इसमें भी विवेक शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे।

नए टैलेंट को देंगे मंच

विवेक शर्मा, जिन्होंने इससे पहले ‘कल किसने देखा’ और ‘अ गेम कॉल्ड रिलेशनशिप’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है, अब हर साल दो पारिवारिक फिल्में देने का लक्ष्य रख रहे हैं। उनका उद्देश्य नए टैलेंट को मौका देना और दर्शकों को ऐसा सिनेमा प्रदान करना है जो यादगार होने के साथ-साथ सशक्त भी हो।