Agra News: लापरवाह पुलिस अफसरों पर कमिश्नर सख्त, तीन इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, कई थानों में फेरबदल

स्थानीय समाचार

आगरा। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के तीन थानों के इंस्पेक्टरों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है। यह एक्शन संबंधित डीसीपी की रिपोर्ट और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की शिकायतों के आधार पर लिया गया है।

अछनेरा थाने के इंस्पेक्टर को डीसीपी की अनुशंसा पर लाइन हाजिर किया गया, जबकि खेरागढ़ थाने के प्रभारी को विधायक भगवान सिंह कुशवाह की गंभीर शिकायत के बाद हटाया गया है। जानकारी के अनुसार, खेरागढ़ क्षेत्र के एक गांव में दो भाइयों के बीच ज़मीन के बंटवारे के विवाद में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के युवक को थाने में बेरहमी से पीटा। युवक के हाथ-पैर जूतों से कुचले गए। पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए विधायक खुद पुलिस कमिश्नर से मिले, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई।

इसी तरह मनसुखपुरा थाने के इंस्पेक्टर को भी लापरवाही के चलते लाइन हाजिर किया गया है।

पुलिस विभाग ने इस कार्रवाई के साथ ही कई थानों में नए प्रभारियों की नियुक्ति भी की है। नए थानाध्यक्षों की सूची इस प्रकार है:

-देवेंद्र कुमार द्विवेदी, जो अब तक क्राइम ब्रांच में तैनात थे, को अछनेरा थाना प्रभारी बनाया गया है।

-अजीत कुमार, साइबर क्राइम सेल में कार्यरत, को मनसुखपुरा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

-हरेंद्र कुमार, फैक्ट्री एरिया चौकी प्रभारी, अब पिढौरा थाने के नए प्रभारी होंगे।

-मदन सिंह, जो अब तक जगनेर के एसओ थे, को खेरागढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है।

-सौरभ सिंह, बमरौली कटारा थाना प्रभारी, को जगनेर थाने की कमान दी गई है।

-हरीश कुमार, एसओ पिढौरा, को बमरौली कटारा थाने का दायित्व सौंपा गया है।