भारत सरकार द्वारा फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के चेयरमैन बनाए गए पूरन डावर

Business

आगरा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरन चंद डावर को फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद (Development Council for Footwear and Leather Industry) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस प्रतिष्ठित नामांकन पर उद्योग जगत एवं संबंधित संस्थाओं द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

यह महत्वपूर्ण नियुक्ति चमड़ा एवं फुटवियर क्षेत्र में श्री डावर के निरंतर समर्पण, नेतृत्व क्षमता और योगदान की सशक्त मान्यता के रूप में देखी जा रही है। वर्तमान में श्री डावर काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (CLE) के उत्तरी क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (AFMEC) के अध्यक्ष के रूप में सक्रिय हैं।

उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि श्री डावर के नेतृत्व में विकास परिषद न केवल चमड़ा एवं फुटवियर उद्योग की चुनौतियों को सुलझाने में सहायक होगी, बल्कि इसे वैश्विक प्रतिस्पर्धा में और अधिक सशक्त एवं उन्नत बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

श्री डावर को इस नई जिम्मेदारी के लिए देशभर से बधाइयों का सिलसिला जारी है, और सभी को उनसे इस पद पर उत्कृष्ट कार्य की पूर्ण अपेक्षा है।

इन्हीं के साथ परिषद के सदस्य के रूप में आगरा से गुप्ता एच.सी. ओवरसीज के चेयरमैन गोपाल गुप्ता को भी नामित किया गया है। उनके इस मनोनयन के लिए भारत सरकार द्वारा एक गजट अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों एवं सरकारी विभागों को मिलाकर कुल 25 सदस्यों को परिषद में शामिल किया गया है। जिनमें 11 विभागीय सदस्य हैं और 14 इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमी हैं।