Agra News: रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने की इंटरैक्ट क्लब की स्थापना, दर्श मोहन बने पहले अध्यक्ष,

विविध

आगरा। शहर के शिवालिक पब्लिक स्कूल में छात्रों को नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी के अवसर देने के उद्देश्य से रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने इंटरैक्ट क्लब की स्थापना की है। इस प्रेरणादायक पहल में कक्षा 11 के छात्र दर्श मोहन को क्लब का चार्टर अध्यक्ष चुना गया, जबकि निशि श्रीवास्तव को चार्टर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।

रोटरी इंटरनेशनल के रीजनल कोऑर्डिनेटर व पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन शरत चंद्र ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की और नवगठित क्लब के पदाधिकारियों को चार्टर सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अध्यक्ष दर्श मोहन को शपथ दिलाई और छात्रों को सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित किया।

ये हैं क्लब के अन्य पदाधिकारी

क्लब के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में वंशिका चौधरी (उपाध्यक्ष), टिया श्रीवास्तव (उपसचिव), और भास्कर चौरसिया (कोषाध्यक्ष) शामिल हैं। निदेशक मंडल में चारु सिंह, वंश वर्मा और वंशिका दुबे को नामित किया गया।

यह क्लब युवाओं को जोड़ने का माध्यम

रोटरी क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर ने कहा कि इंटरैक्ट क्लब युवाओं को वैश्विक मंच से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। इससे न केवल नेतृत्व क्षमता विकसित होती है, बल्कि छात्रों में सहयोग, संवाद और सेवा का भाव भी प्रबल होता है।

रोटरी के फोर वे टेस्ट

क्लब ट्रेनर रोटेरियन राजीव लोचन भारद्वाज ने छात्रों को रोटरी के “फोर वे टेस्ट” के बारे में जानकारी दी, जो जीवन के हर निर्णय को नैतिक कसौटी पर परखने की सीख देता है।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वंदना शुक्ला ने रोटरी क्लब के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि यह साझेदारी विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपाली ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती संगीता वर्मा ने प्रस्तुत किया।

इस मौके पर रोटेरियन सृष्टि जैन और रोटेरियन मनोज आर. कुमार की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।