Agra News: लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे मिला शव, पहचान के प्रयास जारी

Crime

आगरा। लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर रविवार को एक दिव्यांग व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर थाना डौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की हालत काफी खराब थी, जिससे पहचान में दिक्कत आ रही है।

पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके।

थाना डौकी पुलिस का कहना है कि जल्द ही शव की पहचान कर ली जाएगी और उसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।