Agra News: गाड़ी टकराने पर ऑटो चालक को गोली मारी, इलाज जारी

Crime

आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र में एक गाड़ी चालक ने ऑटो चालक को गोली मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ऑटो रिक्शा से गाड़ी टकराने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, विद्या नगर, नगला पदी निवासी जवाहर सिंह ऑटो चालक है। उसकी पत्नी करिश्मा ने पुलिस को बताया कि जवाहर सिंह बुधवार को केंद्रीय हिंदी संस्थान खंदारी से ऑटो रिक्शा में सवारी बैठाकर ले जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। इसके बाद गाली-गलौज करने लगे। उनके पति ने विरोध किया तो मारपीट की और गाड़ी चालक अजय यादव ने पिस्टल निकालकर गोली मार दी।

गोली ऑटो रिक्शा चालक की जांघ में घुसकर आरपार हो गई। वह सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। पुलिस ने जगदीश और अजय यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अजय को हिरासत में लिया है।