आगरा: फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश (फेम) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती के नेतृत्व में लखनऊ में प्रदेश के वाणिज्य कर आयुक्त डॉ. नितिन बंसल से मुलाकात कर दस सूत्रीय ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में लिमिटेसन एक्ट, धारा 161, वेट की धारा 32, एमेनेस्टी स्कीम, जी एस टी आर-9, ए एस एम टी आदि समस्याओं की चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल ने आम व्यापारी को होने वाली जी एस टी की दिक्कतों पर अपनी बात रखी, जिनमें से कुछ बिन्दु जीएसटी कौंसिल के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, उन्हें जीएसटी आयुक्त ने वहां भेजने की बात की। शेष पर अपने स्तर से सुधार की बात की।
प्रतिनिधिमंडल ने जीएसटी सचल दल से सम्बंधित समस्याएं भी उठायीं और कहा कि सचल दल के रिफंड के लिये अधिकारी के सामने उपस्थित होने की क्या आवश्यकता है? आयुक्त ने इसको समाप्त करने की बात कही। सचल दल के टारगेट पर उन्होंने बेबाक कहा कि ऐसा कोई लक्ष्य किसी भी विभागीय अधिकारी को नहीं दिया गया है। व्यापारी का व्यापार बढ़ेगा तो जी एस टी रेवेन्यू खुद बढ़ेगा।
प्रतिनिधिमंडल में अजय अग्रवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष), डॉ अरविंद गुप्ता (प्रदेश सचिव), सुरेश चंद्र अग्रवाल (जिलाध्यक्ष हाथरस), रासबिहारी अग्रवाल (महानगर अध्यक्ष-मथुरा), ब्रजेश पंडित (जिला महामंत्री-आगरा) शामिल रहे।