आगरा:- थाना हरीपर्वत क्षेत्र के पुष्पविहार स्थित मेडले बेकर्स में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। काम के दौरान ओवन तेज धमाके के साथ फट गया, जिसकी चपेट में करीब 13 मजदूर आ गए। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
धमाके के तुरंत बाद घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही एडिशनल कमिश्नर संजीव त्यागी और एसीपी हरीपर्वत मौके पर पहुंचे।
धमाका इतना तेज था कि बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई. फैक्टरी में फंसे कर्मचारियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. सूचना पर दमकल की गई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई . सूचना पर एडिशनल कमिश्नर और एसीपी हरीपर्वत भी मौके पर पहुंच गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेकरी में मजदूर ओवन के पास काम कर रहे थे, तभी तेज धमाके के साथ ओवन फट गया। धमाके की चपेट में आने से कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने बेकरी संचालक के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। उनका आरोप है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
पुलिस ने घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। प्राथमिक जांच में ओवन में तकनीकी खराबी के चलते ब्लास्ट होने की बात सामने आ रही है। घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घायलों के नाम
ललित, विकेश, सोनू, नारद, छोटे, जागेश्वर, रामवीर, विवेक, कृष्ण, शिवम, सुशांत, प्रमोद, अवनीश, आकाश
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.