Agra News: खनन परिवहन में पकड़े गए ट्रक के चौकी से चोरी वाले मामले में दो सिपाही हुए निलंबित

Crime

आगरा। जगनेर में पुलिस चौकी से खनन परिवहन में पकड़े गए एक ट्रक के चोरी होने के मामले में दो कांस्टेबल को कार्य में लापरवाही पर निलंबित किया गया है। दोनों कांस्टेबल के निलंबित होने के बाद एसीपी के उस बयान की हंसी उड़ रही है जिसमें वह ट्रक चोरी की सूचना को भ्रामक बता रहे थे।

खनन अधिकारी सुशील वर्मा द्वारा सात जनवरी को राजस्थान नंबर का एक ट्रक खनन परिवहन करते हुए पकड़ा था। इसे पकड़कर सरेंधी पुलिस चौकी पर खड़ा कर दिया था। 8 जनवरी को यह चौकी से चोरी हो गया। इसके चोरी होने के बाद पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े हो रहे थे। ट्रक चोरी होने की खबर दबा दी गई थी। किसी को कानों कान खबर भी नहीं लगने दी।

ट्रक चोरी होने के बाद जगनेर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील कुमार के द्वारा ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें उन्होंने कहा है कि 7 जनवरी को सुशील वर्मा खनन अधिकारी के द्वारा एक ट्रक पकड़ा था। इसे उन्होंने अस्थाई पुलिस चौकी सरेंधी पर लाकर खड़ा कराया था। यह जीडी में भी दाखिल है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रक को मय पत्थर के चोरी कर लिया गया है।

जानकारी में पता चला है ट्रक को भरतपुर की तरफ कुछ लोग लेकर गए हैं। इधर मामला मीडिया में सुर्खियों में आने के बाद एसीपी ने अपने बयान में कहा था कि यह भ्रामक खबर है। इसके बाद सवाल खड़े हुए थे कि फिर हेड कांस्टेबल ने ट्रक चोरी का मुकदमा क्यों लिखाया था?

मामले में लीपापोती किए जाने की खबर चलने पर अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। डीसीपी सोनम कुमार ने बताया चौकी से ट्रक चोरी के मामले में दो कांस्टेबल आरक्षी पुष्पेंद्र कुमार, आरक्षी रोहित कुमार को कार्य में लापरवाही पर निलंबित कर दिया है।